Friday, November 28, 2025

शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

डिजिटल दुनिया में जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा

भिलाई : न्यूज़ 36 : शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में दिनांक 18 नवंबर 2025 को साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध साइबर विशेषज्ञ डॉ. संकल्प राय एवं उनकी टीम के सदस्य आसिफ हुसैन और प्रशांत शुक्ला उपस्थित रहे। महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों ने पुष्प भेंट कर अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

Oplus_16908288

अपने विस्तृत एवं प्रभावशाली संबोधन में डॉ. संकल्प राय ने छात्रों को साइबर अपराधों के बढ़ते स्वरूप, उनकी तकनीकी जटिलताओं तथा उनसे बचाव के प्रभावी उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में प्रत्येक नागरिक के लिए साइबर सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है।

टीम सदस्य मो. आरिफ हुसैन ने फिशिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, ओटीपी धोखाधड़ी, पासवर्ड सुरक्षा, सोशल मीडिया सुरक्षा तथा डाटा प्राइवेसी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरल एवं उदाहरण आधारित जानकारी प्रदान की।
इसके पश्चात श्री प्रशांत शुक्ला ने कहा कि सतर्कता, तकनीकी ज्ञान और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार ही साइबर अपराधों से बचाव के सबसे प्रभावी साधन हैं।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन कुमारी यामिनी (बी.ए. अंतिम वर्ष) एवं के. गौरी (बी.ए. अंतिम वर्ष) द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news