Wednesday, October 16, 2024

अवैध मुरुम उत्खनन परिवहन पर रोक लगाने पर लगाई गुहार

भिलाई : न्यूज़ 36 :  अहिवारा तहसील के ग्राम गिरहोला में हो रहे मुरुम उत्खनन परिवहन को लेकर ग्रामीणों ने जनदर्शन पंहुचे, इस पर रोक लगाने की गुहार लगाई इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की पंचायत सरपंच एवं खनिज विभाग के साठ गांठ से अवैध मुरुम उत्खनन एवं परिवहन की अनुमति दी गई।


ग्राम पंचायत-गिरहोला के तहसील अहिवारा में ग्राम पंचायत सरपंच एवं खनिज अधिकारी की साठ गांठ से अवैध मुरुम उत्खनन एवं परिवहन की अनुमति दिए जाने का आरोप लगाते हुए, दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों ने जनदर्शन में अपनी शिकायत दर्ज कर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने गिरहोला में हो रहे अवैध मुरुम उत्खनन परिवहन पर रोक लगाने लगाई गुहार लगाई है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की गिरहोला में बरसी में कई बड़े तालाब निर्माण हो चुके है, उसके बावजूद भी मुरूम उत्खनन के बहाने तालाब बनाने के नाम से ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा गलत प्रस्ताव देकर समतल भूमि को अवैध मुराम उत्खनन एवं परिवहन करवा रहे हैं। साथ ही अभी वर्तमान में हिंदू रीति रिवाज के तहत पितृपक्ष चल रहा है!

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news