Friday, November 21, 2025

बीएसपी में फिर दुर्घटना, दो मजदूर घायल, इलाज जारी

भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी में दुर्घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल बुधवार को फिर दो ठेका मजदूर घायल हो गए। यूनियनों ने चिंता जताते हुए प्रबंधन से सुरक्षा को मजबूत करने की मांग की है।

सुबह करीब 11 बजे बीएसपी के प्लेट मिल के फिनिशिंग एरिया में आग लग गई थी। इसकी जानकारी मिलते ही दो ठेका श्रमिक कमलेश कुमार वर्मा और ओमप्रकाश साहू आग बुझाने पहुंचे । दोनों प्लेटफार्म पर चढ़कर आग बुझा रहे थे। लौटते समय अचानक प्लेटफार्म टूटने से वे नीचे गिर गए। दोबाद वापस उतरते समय प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया, जिससे दोनों जमीन पर नीचे गिरकर घायल हो गए। दोनों श्रमिकों के पैरों में चोट आने के कारण प्लास्टर लगाया गया है। घायल मजदूर ओमप्रकाश साहू दुर्ग का रहने वाला है और ठेकेदार भूषण की कंपनी के अधीन कार्यरत है। वहीं 57 वर्षीय कमलेशन वर्मा कुरुद जामुल निवासी है।

Oplus_16908288

दोनों मजदूरों के घायल होने की घटना की जानकारी मिलने पर स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय साहू ने ठेका कंपनी और बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर दोनों श्रमिकों के उचित इलाज की व्यवस्था कराने की मांग की। दोनों घायलों को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूनियनों प्रबंधन से सेफ्टी को मजबूत करने की मांग की है। विदित हो कि मंगलवार को भी एक ठेका मजदूर हर्षवर्धन की प्लांट में डंफर की चपेट में आने के बाद मौत हो गई थी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news