Thursday, November 13, 2025

यातायात आरक्षक पर कार चढ़ाने का प्रयास,2 आरोपी दबोचे गए

भिलाई : न्यूज़ 36 : 15 अक्टूबर बुधवार को सिरसा गेट पर तैनात ट्रैफिक आरक्षक पर स्वीफ्ट कार सवार दो युवकों ने कार को चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने चंद घंटे के भीतर आरोपी युवकों को पकड़ लिया। तुलाशी के दौरान कार से प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद की गई – है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान व सुगम यातायात व्यवस्था के लिए बुधवार को सिरसा गेट के पास तैनात आरक्षक ने तेज व लापरवाही पूर्वक आ रही गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया। स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 क्यू के 5678 के चालक ने आरक्षक को जान से मारने की नियत से स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त कार को पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम नीरज वर्मा (27) निवासी रायपुरा बताया। गाड़ी नहीं रोकने के सवाल पर नीरज ने बताया कि पुलिस अवैध सामान नशीली दवाई परिवहन करने पर पकड़ रही है इसलिए कार को नहीं रोका। इसके बाद पुलिस ने की तलाशी ली। आरोपित नीरज वर्मा व उसके चचेरे भाई ऋषभवर्मा के पास से बिक्री के लिए रखे 25 नग ग्लेनकफ सीरप प्राप्त हुआ। साथ ही चरोदा रेल विहार से बाबा नाम के व्यक्ति से 25 नग कफ सीरप बरामद की गई। पुलिस ने धारा 109 (1), 132,221 बीएनएस व 67 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित नीरज वर्मा और ऋषभ वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news