Friday, July 18, 2025

गरीब बच्चियों की तालीम का जिम्मा लिया ‘अल मदद’ ने

भिलाई : न्यूज़ 36 : मुस्लिम महिलाओं के गैर सरकारी संगठन अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने गरीब बेटियों की उच्च शिक्षा का जिम्मा लिया है। अंजुमन हुसैनिया कमेटी की तरफ से सड़क- 20, जोन-1, खुर्सीपार में जारी आयोजनों में औरतों के लिए महफिले मिलाद शरीफ रखी गई थी। इस दौरान 8 वीं, 10 वी और 12 वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बेटियों के सम्मान के दौरान सोसाइटी के प्रतिनिधि विशेष रूप से आमंत्रित किए गए। प्रतिभावान बेटियों का सम्मान करते हुए सोसाइटी की अध्यक्ष अंजुम अली ने कहा कि इन बेटियों में किसी को भी आर्थिक वजह से उच्च शिक्षा में बाधा आएगी तो उनकी संस्था पढ़ाई का खर्च उठाएगी। उन्होंने अंजुमन हुसैनिया के सदर हुसैन अली अशरफी का आभार जताते हुए कहा कि उनकी संस्था खुर्सीपार जैसे क्षेत्र की जरूरतमंद बच्चियों की तालीम पर पूरा ध्यान देगी। इस दौरान सोसाइटी की ओर से सचिव कौसर खान, सहसचिव-कैसर इकबाल, लीना तजमीन, कोषाध्यक्ष शाहीन खान तथा संरक्षक आयशा आलम, शमशुन्निसा, कमर सुल्ताना, एसएम शेख, आलिमा गुल निशा, और रख्शंदा अंजुम सहित तमाम लोग मौजूद थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news