Thursday, November 13, 2025

ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आया

भिलाई : न्यूज़ 36 : गुरुवार की सुबह करीब 7:45 बजे ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग के पास अंतागढ़ रायपुर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक के कान पर लगे ईयर फोन के कारण उसे ट्रेन के आने का पता ही नहीं चला और यही ईयर फोन उसकी मौत का कारण बन गया। मृतक की पहचान विष्णु यादव (उम्र 22 वर्ष) जोगी नगर निवासी के रूप में हुई है। मजदूरी का काम करने वाला युवक टिफिन लेकर सुबह घर से निकला था। रेलवे ट्रैक पार करते समय मोबाइल पर गाना सुन रहा था। कानों पर ईयरफोन लगा होने के कारण उसे ट्रेन के आने का पता नहीं चल पाया। ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई। पदमनाभपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news