Saturday, January 24, 2026

निधन : मोहम्मद इशाक खान

भिलाई : न्यूज़ 36 : सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मी मोहम्मद इशाक खान (बुद्धू टेलर) का आज शुक्रवार को इंतकाल हो गया। परछा मौदहा निवासी मरहूम इशाक खान यहां क्वार्टर 13 ए, एवेन्यू सी, सेक्टर-2 में रहते थे। उनकी नमाजे जनाजा 10 जनवरी शनिवार की दोपहर बाद नमाजे जोहर रामनगर कब्रिस्तान में पढ़ाई जाएगी और इसके बाद सुपुर्दे खाक किया जाएगा। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वे असलम ,अकरम के पिता थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news