योग सिर्फ आसन नहीं है, यह जीवन जीने की कला : बंसल
भिलाई : न्यूज़ 36 : पतंजलि योग समिति,जिला दुर्ग के तत्वावधान में सुन्दर नगर पार्क, वैशाली नगर में 4 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का समापन रविवार 23 नवंबर को सफलतापूर्वक हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय साधकों ने भाग लिया और योग, प्राणायाम तथा भारतीय संस्कृति के महत्व को समझा।
समापन समारोह का शुभारंभ सामूहिक योग अभ्यास और राष्ट्र कल्याण की भावना से किए गए यज्ञ के साथ हुआ। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों, सहयोग शिक्षकों और साधकों की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूप भारतीय स्वाभिमान के सह राज्य प्रभारी न्यास बंसल ने योग को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि-योग सिर्फ आसन नहीं है, यह जीवन जीने की कला है जिससे व्यक्ति शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ बनता है। विशेष अतिथि शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल, वृंदा नगर की प्राचार्य सुचिता मुखर्जी ने युवाओं के बीच योग के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। प्रमुख योगाचार्य शत्रुहन साहू ने शिविर के दौरान साधकों को विभिन्न रोगों से मुक्ति पाने के लिए सूक्ष्म व्यायाम और प्राणायाम की विधियां सिखाईं। कार्यक्रम के अंत में, मुख्य अतिथि अनूप बंसल, विशेष अतिथि सुचेता मुखर्जी, वरिष्ठ समाजसेवी चवन साहू, एवं नगर निगम के जोन प्रभारी शंभू कुशवाहा सहित गणमान्य लोगों को उनके अमूल्य सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने समिति के सहयोग शिक्षकगण मुरलीधर साव,मोहन राम साहू, संतोष चौरसिया, रंधावा माता, विमला राय, यशोदा साहू, अनामिका पुरी, धनवंती वर्मा, शकुंतला साहू और दीक्षा साहू के निस्वार्थ सेवाभाव की सराहना की। समारोह का समापन शांति पाठ, प्रसाद वितरण और सभी को नियमित योग करने की प्रेरणा के साथ हुआ। इस योग शिविर से नगर सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए।
सफल आयोजन के लिए गोस्वामी जयंत विष्णु भारती राज्य प्रभारी पतंजलि युवा भारत,गजेंद्र ठाकुर महामंत्री पतंजलि योग समिति दुर्ग और उद्धव साहू योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला दुर्ग ने शुभकामनाएं दी है। अंत में पतंजलि योग समिति जिला दुर्ग के महामंत्री और शिविर प्रभारी तिजऊ राम साहू ने सभी आगंतुकों और सहयोगी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
