Saturday, November 22, 2025

संयुक्त यूनियन ने रिटेंशन व हॉस्पिटल के निजीकरण मामले में निदेशक प्रभारी को लिखा पत्र

संयुक्त यूनियन के साथ बैठक कर निकालें समाधान

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई टाउनशिप में रिटेंशन स्कीम व सब्जेक्ट टू वेकेशन स्कीम को रोकने एवं अस्पताल के निजीकरण को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन ने भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी को आई आर विभाग के माध्यम से ज्ञापन सौपा। जिसमें उपरोक्त मुद्दों पर चर्चा कर समाधान निकालने की मांग की। यूनियन ने यह चेतावनी भी दिया कि चर्चा कर समाधान नहीं निकालने पर उम्रआंदोलन किया जाएगा।

Oplus_16908288

संयुक्त यूनियन में शामिल इंटक, बीएमएस, एचएमएस, एटक, एक्टू लोईमू एवं स्टील वर्कर्स यूनियन ने भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी के नाम का ज्ञापन आआई आर विभाग के महाप्रबंधक जे एन ठाकुर को सौंपा, जिसमें यूनियन ने कहा कि टाउनशिप में रिटेंशन स्कीम व सब्जेक्ट टू वेकेशन स्कीम को बंद करने एवं अस्पताल के निजीकरण तथा लाइसेंस स्कीम सहित कर्मियों के अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन आपसे चर्चा कर जल्द समाधान निकालना चाहता है ताकि कर्मचारियों में प्रबंधन के प्रति बढ़ रहे आक्रोश को काम किया जा सके।संयुक्त ट्रेड यूनियन ने चेतावनी भी दिया कि यदि जल्द से जल्द संयुक्त यूनियन के साथ बैठक कर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यूनियन उम्र आंदोलन करने बाध्य होगी और ऐसी स्थिति में संयंत्र में विषम परिस्थिति निर्मित हो सकती है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

इस दौरान प्रबंधन से महाप्रबंधक विकास चंद्रा वरिष्ठ प्रबंधक प्रियंका मीणा एवं डेटक महासचिव वंश बहादुर सिंह बीएमएस महासचिव चत्त्रा केशवलू एटक महासचिव विनोद कुमार सोनी एचएमएस अध्यक्ष हरिराम यादव एकटू महासचिव बृजेंद्र तिवारी लोईमू महासचिव सुरेंद्र मोहंती सहित इंटक से गिरिराज देशमुख के रमन मूर्ति विंसेंट परेरा डी शंकर ताम्रध्वज सिंहा राजकुमार डीपी साहू बीएमएस से प्रदीप कुमार पाल दिल्ली राव जगजीत सिंह अनिल गजभिए जोगेंद्र कुमार अखिलेश उपाध्याय र वेंकट रमैया एटक से विनय कुमार मिश्रा लोर्डमू से अभिशेष यादव स्टील वर्कर्स यूनियन से टंडन दास उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news