Friday, November 28, 2025

मसाज की आड़ में अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ सुपेला पुलिस की देर रात कार्रवाई

दो स्पा सेंटरों में छापेमारी, पति-पत्नी सहित तीन हिरासत में

भिलाई : न्यूज़ 36 सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी पुलिस ने शुक्रवार देर रात मसाज के नाम पर चल रहे अवैध देह व्यापार का खुलासा किया। पुलिस ने लविश फैमिली स्पा एंड सैलून और ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून में छापेमारी करते हुए एक महिला संचालिका सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Oplus_16908288

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों प्रतिष्ठानों पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान केंद्रों में संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं, जिसके आधार पर पुलिस ने मौजूद लोगों से पूछताछ की और आवश्यक दस्तावेजों की जांच की।

पुलिस ने संचालिका अहिल्या सागरवंशी (36 वर्ष) और उनके पति दिग्विजय सागरवंशी, निवासी सिकोलाभाठा जयंती नगर, थाना मोहन नगर को हिरासत में लिया। इसके साथ ही अंकुश ईखार (29 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड जामुल को भी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर पकड़ा गया। तीनों से पूछताछ जारी है।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि मसाज के नाम पर लड़कियों को बुलाने और अवैध देह व्यापार कराने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी आधार पर कार्रवाई की गई। नगर पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम के निर्देशन में यह ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने बताया कि शहर के अन्य स्पा सेंटरों पर भी नजर रखी जा रही है और जहां भी अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलेगी, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news