Friday, November 28, 2025

सेल प्रबंधन मैत्रीबाग और बीएसपी स्कूलों को निजी हाथों में देने की तैयारी में

अनुभव वालों से रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित

भिलाई : न्यूज़ 36 : स्टील अथॉरिटी ऑफ
इंडिया लिमिटेड (सेल) ने मैत्रीबाग को निजी संचालन मॉडल पर देने की शुक्रवार दिशा में कदम बढ़ा दिया है। शुक्रवार को ‘रुचि की अभिव्यक्ति’ (EOI) जारी कर ऐसे संस्थानों से प्रस्ताव मांगे गए हैं, जिन्हें गार्डन और जू संचालन का व्यावहारिक अनुभव हो। इन दोनों परिसरों के एकीकृत संचालन का अधिकार योग्य आवेदकों को सौंपे जाने की तैयारी है। इसी के साथ बीएसपी टाउनशिप के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के संचालन को भी निजी संस्थाओं के हवाले करने के लिए EOI जारी किया गया है। इससे साफ है कि बीएसपी प्रबंधन अब अपनी गैर-उत्पादक सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से बाहरी एजेंसियों को हस्तांतरित कर रहा है।

उत्पादन पर केंद्रित हो रहा बीएसपी

सेल-बीएसपी का फोकस लगातार उत्पादन और नई यूनिट स्थापना की ओर बढ़ रहा है। नगर सेवाओं से जुड़े अधिकांश कार्य स्कूल, आवासों की मरम्मत, गार्डन, स्वच्छता पहले ही ठेके पर दिए जा चुके हैं।

मैत्रीबाग के कई कार्य पहले से ही निजी हाथों में

पार्किंग का संचालन : ठेके पर

नौका विहार : ठेके पर

कैंटीन : ठेके पर

मेंटनेंस : ठेके पर

वन्य प्राणियों का चारा आपूर्ति :  ठेके पर

टिकट काउंटर : ठेके पर देने की तैयारी

Oplus_16908288

मैत्रीबाग और स्कूलों की निजीकरण दिशा अब इसी नीति का अगला चरण माना जा रहा है।

रुचि की अभिव्यक्ति के तहत आवेदन बुलाए गए हैं।
फिलहाल इतनी ही जानकारी साझा की जा सकती है।

डॉ. एन. के. जैन, (प्रभारी मैत्रीबाग, बीएसपी)

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news