भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई प्रबंधन द्वारा सेक्टर 9 अस्पताल का निजीकरण एवं रिटेंशन स्कीम को रोकने को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक इस्पात भवन काफी हाउस में हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे पर यदि शीर्ष प्रबंधन यूनियन से जल्द चर्चा कर कोई समाधान नहीं निकालता है तो संयुक्त ट्रेड यूनियन भिलाई में उग्र आंदोलन करेगा।
संयुक्त यूनियन में शामिल बीएमएस, इंटक एचएमएस, एटक, एक्टू लोईमू एवं स्टील वर्कर्स यूनियन के नेताओं की इस्पात भवन काफी हाउस में बैठक हुई। बैठक में यूनियन नेताओं ने टाउनशिप में रिटेंशन स्कीम को बंद किए जाने के निर्णय पर आक्रोश व्यक्त किया। यूनियन नेताओं ने कहा कि पहले ही प्रबंधन अपनी मनमानी करते हुए सब्जेक्ट टू वेकेशन स्कीम को बंद कर दिया, उसके बाद अब वह रिटेंशन स्कीम को भी बंद कर दिया है। संयंत्र की 35-40 वर्षों तक सेवा करने वाले कर्मचारी से आठ-नौ लाख रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट लेकर जिन क्वार्टरों को रिटेंशन में दिया गया था उसके लिए 24 रुपये स्क्वायर फीट किराया की शर्तें रखकर उन क्चार्टर को भूतपूर्व कर्मचारियों से खाली करवाना चाहता है।

बैठक में यूनियन नेताओं ने कहा कि रिटेंशन स्कीम बंद किए जाने एवं ₹24 स्क्वायर फीट किराया करने तथा सब्जेक्ट टू वेकेशन स्कीम को बंद किए जाने के निर्णय पर टाउनशिप प्रबंधन कोई भी संतोषजनक जवाब यूनियन नेताओं को नहीं दे पा रहा है ना ही वह यह बता पा रहा है कि इन क्वार्टरों के खाली होने पर संयंत्र के संपत्ति की सुरक्षा कैसे होगी ? सभी अधिकारियों का यही कहना है कि यह निर्णय शीर्ष प्रबंधन ने लिया है। बैठक में यूनियन नेताओं ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के अधिकारी टाउनशिप के अधिकारियों के बड़े क्वार्टरों पर कब्जे कर लिए है जिसे प्रबंधन खाली नहीं करा पा रहा है। तो वह अपने भूतपूर्व कर्मचारियों एवं अधिकारियों से क्वार्टर खाली कराना चाहता है एवं रिटायर होने वाले कर्मचारियों को भी रिटेंशन पर नहीं देना चाहता। ऐसा लगता है कि भिलाई प्रबंधन यहाँ की व्यवस्था को समझे बिना ही हड़बड़ी में निर्णय ले रहा है।
यूनियन नेताओं ने कहा कि इसी प्रकार भिलाई प्रबंधन सेक्टर 9 हॉस्पिटल को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहा है उसे ना तो हॉस्पिटल स्टाफ की चिंता है ना ही बीएसपी कर्मचारियों के इलाज की चिंता चिंता है। अभी तक अस्पताल के मामले में शीर्ष प्रबंधन की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया है।
बैठक में यूनियन नेताओं ने निर्णय लिया कि यदि शीर्ष प्रबंधन यूनियनों से चर्चा कर रिटेंशन स्कीम, सब्जेक्ट टू वेकेशन स्कीम एवं निजीकरण के मामले का कोई समाधान नही निकला तो संयुक्त ट्रेड यूनियन उग्र कदम उठाएगी। बैठक में इंटक से बहादुर सिंह अजय कुमार मार्टिन बीएमएस से चन्ना केशवलू प्रदीप कुमार पाल एटक से विनोद कुमार सोनी एच एम एस से हरिराम यादव प्रमोद मिश्रा लोईमू से सुरेंद्र मोहंती डीके सोनी स्टील वर्कर्स यूनियन से टंडन दास एवं एक्टू से बृजेंद्र तिवारी उपस्थित थे
