Friday, November 28, 2025

भिलाई के 4 नाबालिग का ISIS से तार जुड़े होने का संदेह, ATS ने की 48 घंटे पूछताछ

भिलाई : न्यूज़ 36 छत्तीसगढ़ में ISIS नेटवर्क से जुड़ने के संदेह में चार नाबालिगों से आतंकवाद विरोधी वस्ता (ATS) ने पूछताछ की है। चारों नाबालिग भिलाई के सुपेला इलाके के रहने वाले बताए जा रहे है। ये सभी पहले पकड़े गए दो किशोरों से जुड़े पाए गए थे। इन नाबालिगों को ATS बुधवार की सुबह पूछताछ के लिए ले गई थी। उसके 48 घंटे बाद गुरुवार की रात परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Oplus_16908288

जिन बच्चों से ATS ने पूछताछ की, यो पूर्व में ATS के हत्थे चढ़े नाबालिगों से संपर्क में थे। ATS के अफसरों ने नाबालिगों से पूछताछ करने और उसके बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द करने की पुष्टि की है।मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए किशोर आतंकी संगठन के ‘ट्रेनिंग फेज’ के अंतिम चरण में थे। वे भारत के खिलाफ नफरत और हिंसक विचारों से भरे हुए थे और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे। उन्होंने 100 से अधिक लडक़ों का एक ऑनलाइन ग्रुप बना लिया था। ATS अब इस ग्रुप में जुड़े बाकी नाबालिगों की तलाश कर रही है, क्योंकि कई बच्चे अभी भी इस नेटवर्क के संपर्क में हो सकते हैं।

अधिकारियों के अनुसार पूर्व में गिरफ्तार हुए नाबालिग किशोरों को ऐसे हिंसक ऑनलाइन गेम भेजे जाते थे, जिनमें टास्क के नाम पर हमले जैसी गतिविधियों की नकली ट्रेनिंग दी जाती थी। इसके अलावा उन्हें डार्क वेब, वीपीएन, एन्क्रिप्टेड साइट्स और कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल सिखाया गया। मोबाइल डेटा की फॉरेंसिक जांच में दर्जनों कोड-वर्ड, हटाई गई चैट, संदिग्ध ग्रुप कॉल और कट्टरपंथी कंटेंट मिले हैं।

ATS ने इन किशोरों से करीब दो साल पहले संदिग्ध गतिविधियों के चलते पूछताछ की थी। इसके बाद उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर साइलेंट सर्विलास जारी था। जैसे ही तकनीकी प्रमाण मजबूत हुए, कार्रवाई कर इन्हें पकड़ लिया गया।

अधिकारियों का कहना है कि यह मॉड्यूल छत्तीसगढ़ में युवाओं को टारगेट कर रहा था। उनके परिजनों को इस गतिविधि की बिल्कुल जानकारी नहीं थी। पढ़ाई के लिए दिए गए मोबाइल, लैपटॉप

और टैबलेट का इस्तेमाल आईएसआईएस नेटवर्क से संपर्क के लिए किया जा रहा था। इंस्टाग्राम की फेक आईडी से नियमित चैट होती थी, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया जाता था।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news