Friday, November 28, 2025

वैशालीनगर विधानसभा में अब “गुप्त पत्र पेटी” की नई व्यवस्था, चाकूबाज दबंगों की खैर नहीं

सूखा नशा और हथियारों के रीलबाज जाएंगे सलाखों के पीछे

भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग जिले में युवकों के बीच लोगों को डराने धमकाने, दहशतगर्दी, चाकूबाजी और मारपीट जैसी वारदातों के पीछे हथियार और सूखे नशे के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक रिकेश सेन ने अनोखी पहल की है।

उन्होंने बताया कि सामान्यतः बेवजह किसी विवाद में पड़ने से बचने के लिए आम नागरिक ऐसी अपराधिक गतिविधियों को कारित करने वालों की शिकायत आदि से बचते हैं। उन्हें डर होता है कि हथियार रखने वाले, सूखा नशा सप्लायर, इसकी लत लगा चुके लोगों की जानकारी पुलिस को देने पर कहीं उनका नाम सार्वजनिक न हो जाए।

Oplus_16908288

विधायक कार्यालय में लगेगी गुप्त पत्र पेटी

इस झिझक को दूर करने तथा सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखने के लिए विधायक सेन अपने विधायक कार्यालय में एक गुप्त पत्र पेटी लगा रहे हैं। जिसमें संबंधित व्यक्ति जो ऐसे लोगों की जानकारी रखता है लिखित सूचना पत्र के माध्यम या स्वयं उपस्थित होकर दें सकता है। ऐसी शिकायतों के पीछे बगैर वैमनस्य या आपसी रंजिश से परे समाज से अपराध को कम करने और अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने अपना योगदान दे सकता है। उसकी पहचान और दी गई जानकारी सदैव गोपनीय रहेगी।

जानकारी देने वाले की पहचान होगी पूर्णत : गुप्त

विधायक रिकेश सेन ने बताया कि ऐसे लोगों की पुष्ट जानकारी पर उन्हें उचित कैश ईनाम भी दिया जाएगा। उनकी पहचान पूर्णतः गुप्त ही रहेगी। शिकायतकर्ता/सहयोगी संबंधित व्यक्ति कथित आरोपी के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी के साथ फोटो, विडियो आदि साक्ष्य भी उपलब्ध करा सकता है। विधायक स्वयं पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर चाकू, हथियार, सूखा नशा आदि प्रवृत्तियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करवाएंगे।

चाकू-कटर-हथियार-सूखा नशा संबंधित आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

गौरतलब हो कि दुर्ग जिले के अपराध में परंपरागत हथियारों में स्टाइलिश चाकू और कटर का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है। अधिकांश अपराध चाकू, नुकीले हथियार सहित चापड़ आदि से हो रहे हैं। अमूमन कई अपराधिक घटनाओं मारपीट और लूटपाट के पीछे चिट्टा, हेरोइन, ब्राउन शुगर जैसे सूखे नशे के भी प्रयोग सामने आए हैं। पिछले कुछ वर्षों से शहर में अवैध हथियार रखने, लहराने या अपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल करने के मामले सामने आते रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हथियार के साथ रील और फोटो पोस्ट करते रहे हैं।

विधायक रिकेश सेन ने इस पर अंकुश लगाने यह अनोखी पहल की है। उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था, कैश ईनाम और नाम पहचान सार्वजनिक होने से बचने वाले अच्छे लोग भी क्षेत्र को शांतिपूर्ण और अपराधमुक्त होने की दिशा में अहम भूमिका अदा कर सकेंगे।

सूचना देने वाले को कैश ईनाम

1) 1000 रूपये – ऐसे व्यक्ति को जो चाकू या हथियार रख कर घूमने वाले की जानकारी देगा।

2) 2000 रूपये – जो सूखा नशा चिट्टा/हेरोइन/ब्राउन शुगर का नशा करने वालों की जानकारी देगा।

3) 5000 रूपये – जो सूखा नशा विक्रय या सप्लाई करने वालों की जानकारी देगा।

4) 10000 रूपये – जो सूखा नशा करता हो एवं चाकू या अन्य हथियार लेकर घूमता हो, उसकी जानकारी देने वाले को।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news