मेष (Aries): आज आपके उत्साह में वृद्धि होगी और योजनाएँ सफल हो सकती हैं। धैर्य बनाए रखें।
वृषभ (Taurus): रुका हुआ धन मिल सकता है, शिक्षा-क्षेत्र में भी लाभयोग। वाणी पर नियंत्रण रखें।
मिथुन (Gemini): व्यापार या काम में थोड़ा तनाव हो सकता है। मित्रों का सहयोग मिलेगा।
कर्क (Cancer): आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, लेकिन स्वास्थ्य व व्यय-परिस्थितियों पर ध्यान दें।
सिंह (Leo): कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग हैं, पर निजी रिश्तों में नियंत्रण जरूरी होगा।
कन्या (Virgo): नए अवसर मिलेंगे- लेकिन जल्दबाजी से बचें। धन लेन-देन में सावधानी।
तुला (Libra): आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, परिवार-परिस्थितियों में खुशियाँ होंगी।
वृश्चिक (Scorpio): निवेश-धन से लाभ हो सकता है, लेकिन वाणी एवं व्यवहार को संयमित रखें।
धनु (Sagittarius): भाग्य आपका साथ देगा, काम में मन लगेगा। खर्च-परिस्थितियों पर ध्यान दें।
मकर (Capricorn): दिन अनुकूल है- लेकिन वाहन, संपत्ति या लेन-देन में सतर्क रहें।
कुंभ (Aquarius): घर-परिवार में सहयोग मिलेगा, आर्थिक लेन-देन सोच-समझकर करें।
मीन (Pisces): एक के बाद एक खुशखबरी आ सकती है। पर किसी अजनबी पर जल्द भरोसा न करें।
