Friday, August 22, 2025

स्वच्छ एवं सुंदर भिलाई

ग्रीष्म मे जल प्रदाय की समीक्षा
पानी का अपव्यय रोके- महापौर

भिलाईनगर। आगामी ग्रीष्म ऋतु मे निगम क्षेत्र मे पेयजल की समस्या की स्थिति न बने इसकी तैयारी को लेकर महापौर नीरज पाल ने जल कार्य से जुडे अधिकारियों की बैठक लेकर बनाये गये रोडमेप पर विस्तृत चर्चा किये।
निगम के विभिन्न वार्ड मे गरमी के दिनो मे पेयजल आपूर्ति के लिए किये जा रहे व्यवस्था की जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि ज्यादातर वार्ड के बस्तियों मे फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई किया जा रहा है बाद उसके हैण्डपम्प ,पावर पम्प तथा ट्रेक्टर टेंकर से पानी सप्लाई का भी प्लान तैयार है। महापौर ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी पम्प चालू हालत मे रहे पाईप लाईन मे कही लिकेज है तो समय पर आवश्यक संधारण कार्य पूर्ण कर लिया जाए. पानी की अपव्यय को रोकने के लिए सार्वजनिक नलो मे टोटी हो तथा जनजागरूकता लाये जाए.
बैठक मे कार्यपालन अभियंता अखिलेश चन्द्राकर, कुलदीप गुप्ता , विनीता वर्मा, सहायक अभियंता वेशराम सिन्हा अरविंद शर्मा, नितेश मेश्राम, वसीम खान, बसंत साहू, उप अभियंता पुरषोत्तम सिन्हा सहित जल कार्य के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news