भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र नागपुर के मेडिकल संचालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने पत्रवार्ता में बताया कि 18 नवंबर की शाम 6.30 बजे धमधा नाका मोर्चा प्वाइंट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपियों के वाहन की डिक्की से सफेद रंग के पॉलीथिन में प्रतिबंधित टेबलेट अल्प्राजीलम

व डायक्लोमिन बिक्री करने ले जाने पर प्रतिबंधित टेबलेट घटना में प्रयुक्त वाहन एवं मोबाइल जब्त कर पांच आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने मामले में धारा 8, 22, 27 (क) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विवेचना के दौरान नागपुर में इतवारी नागपुर न्यू लाइफ मेडिकल संचालक अशद नौमान (42 वर्ष) निवासी सतरंजीपुरा थाना लकडगंज नागपुर महाराष्ट्र से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी
दुर्ग निवासी शुभम निर्मलकर (30 वर्ष) निवासी सिकोला बस्ती मोहन नगर के साथ प्रतिबंधित दवाई का बिक्की करना बताया। आरोपी अशद नौमान एवं शुभम निर्मलकर को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
