Sunday, January 26, 2025

धमधा के श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया शासकीय स्कूल में पौधा रोपण

एसडीएम तहसीलदार,जनपद सीईओ,अप अभियंता,कृषि विस्तार अधिकारी,शिक्षक सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी हुए शामिल

दुर्ग : न्यूज़ 36 : देश व प्रदेश व्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ श्रमजीव पत्रकार संघ धमघा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम धमधा के शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धमधा अनुविभागीय अधिकारी सोनल डेविड,अध्यक्षता किरण कौशिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा,नवीन साहू अप अभियंता धमधा उप संभाग विद्युत विभाग,कविता पटेल नायब तहसीलदार धमधा,विशिष्ट अतिथि के रूप में धमधा थाना अतरिक्त प्रभारी एस आर पेंड्रो, छ. ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष ललित साहू, सेवानिवृत्ति शिक्षक विमल ताम्रकार,सेवानिवृत्ति सैनिक मोहन पटेल शाला की प्राचार्या श्रीमती सरिता लिखरे रहे।

कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों के लिए छात्राओं द्वारा मधुर स्वागत गायन से किया गया । सभी अतिथियों का पत्रकार संगठन द्वारा स्वयं किया गया। वही सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के अतिथि किरण कौशिक ने शाला की छात्राओं को अपने उद्बोधन से बच्चो में नई ऊर्जा का संचार किया जीवन के संघर्ष और सफलता का विस्तार किया जिसे बच्चो ने बड़ी ही जिज्ञासा से सुना और अमल में लाने की बात कही। कार्यक्रम अतिथि नवीन साहू ने पौधे रोपण के विषय में छात्राओं को विस्तार से वर्णन कर बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के लिए पर्यावरण की सुरक्षा कितनी आवश्यक है। कार्यक्रम की अतिथि नायब तहसीलदार कविता पटेल ने छात्राओं को बड़े ही आसानी से अपने जीवन की सफलता का रहस्य बताते हुए कहा की सही सोच और की नियत और सही शिक्षा ही जीवन को सफल बनाएगी कहकर सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के आयोजक निकेत ताम्रकार अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ धमधा ने आए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया वही सभी बच्चों को एक बच्चे को एक पेड़ लगाने का और उसका संरक्षण करने का संकल्प दिलाया । वही कार्यक्रम में परम श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप ताम्रकार जिला सलाहकार विद्याभूषण ताम्रकार, जिला सचिव मनोज देवांगन,मोहम्मद नसीम फारूकी जिला सलाहकार,ईश्वर साहू संघ सदस्य,जिला कोषाध्यक्ष खोमचंद देवांगन,धमधा इकाई के उपाध्यक्ष राजा स्वर्णकार,सचिव रामकुमार यादव,कार्यक्रम प्रभारी अमन कुरैशी,सह सचिव शैलेंद्र निर्मल,कोषाध्यक्ष कमलेश कोचर, सहकोषाध्यक्ष महेंद्र ताम्रकार,मीडिया प्रभारी हेमंत उमरेे,कार्यकारी सदस्य डूलेश्वर साहू,मंच संचालक हेमंत पाल सहित शाला के शिक्षक घर मौजूद है ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news