Friday, September 20, 2024

सीनियर लायंस क्लब रायपुर सीनियर एवम सुयश हॉस्पिटल के सहयोग से बरसाना क्लब हाऊस में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

RAIPUR : आज़ सीनियर लायंस क्लब रायपुर सीनियर एवम सुयश हॉस्पिटल के सहयोग के माध्यम से बरसाना क्लब हाऊस में 11 बजे से 4 बजे तक के बीच निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया .

जिसमे सुयेश हॉस्पिटल के डॉक्टर श्री तोपचंद जनरल मेडिसिन एवम डॉक्टर फिजियोथेरपी रितांजलि सिंहदेव सुयश हॉस्पिटल सहयोगी सिस्टर वंदना वर्मा ब्रदर खिलेंद्र साहू जी हमारे सीनियर लायंस क्लब के संस्थापक डॉक्टर लॉयन श्री निरंजन हरितवाल जी एमजीएफ लायन श्री संतोष गुप्ता जी डायरेक्टर लायन श्री अशोक अग्रवाल दाऊ जी अध्यक्ष लायन श्री सुनील गुप्ता जी उपाध्यक्ष लॉयन श्री महेंद्र मित्तल जी सेक्रेटरी शिव कुमार गुप्ता जी कोषाध्यक्ष लायन श्री दिवाकर अवस्थी जी पूर्व कोषाध्यक्ष लायन श्री राजेंद्र कश्यप जी लायन श्री सिन्हा जी लायन श्री अशोक अग्रवाल जी लायन श्री धर्मेंद्र अग्रवाल जी और उपस्थित साथीगण श्री हरीश अग्रवाल श्री नवीन जैन जी और बहुत से लाभान्वित हुवे निःशुल्क जनरल चिकित्सा शिविर वेट BP Sugar फिजियो थेरपी इन सभी प्रकार के चैकप हुवे आप सभी 4 बजे तक निःशुल्क चैकप किया जाएगा आप सभी समय पर उपस्थित होकर लाभ लेवे ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news