वैशालीनगर के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर की आज के दिन की पहली जनसंपर्क यात्रा वार्ड 33 के पार्षद कार्यालय से शुरू हुई जो नए संतोषी नगर से होते हुए विवेकानन्द नगर के काली मंदिर में पूजा अर्चना की और वहां से निकल कर सतनाम धाम से होते हुए शर्मा कॉलोनी से महावीर चौक से होते हुए पक्का कुंआ और जनेश चौक होते हुए राष्ट्रीय विद्यालय के पीछे से होते हुए दुबेलिया तेली साहू भवन नई संतोषी पारा में समाप्त हुआ। इस दौरान मुकेश चंद्राकर ने पानी के समस्या का निदान दिलाने की बात कही और लोगों को आश्वस्त किया।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बृजमोहन सिंह , ब्लाक अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा, पुर्व MIC सदस्य दुर्गा प्रसाद साहू , उमा शंकर , उत्तरा साहू, काके पप्पू चन्द्राकर , महेन्द्र, ईश्वर , नरेश , सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आज का दिन का दूसरा जनसम्पर्क कार्यक्रम वार्ड 36 के टाटा लाइन से शुरू हुआ वहा से सूर्य नगर होते हुए सतनाम धाम में लोगो के बीच समस्यायो को सुन कर वहा के लोगो को आश्वासन कर अपने दौर को एमजी नगर और अहमद नगर एवं श्याम नगर में लोगो के बीच अपने विधान सभा में जो परिवर्तन कर चाहते हैं उन बातों की चर्चा करने के बाद वहां से उड़िया बस्ती से होते हुए लिंक रोड पर समाप्त किया। इस दौरन उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह, देव बंजारे, विष्णु बारले, अखिलेश्वर चंद्रवंशी, गोविंद कोसले, समस्त वार्ड के पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।