दुर्ग : न्यूज़ 36 : प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने वाले युवक नितेश यादव (20) शांति नगर दुर्ग निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति नशे की गोलियां बेच रहा है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नितेश यादव बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपित के कब्जे से नशीली प्रतिबंधित टैबलेट अल्फाजोलम के कुल 13 पैकेट जिसमें 195 टेबलेट कीमत लगभग 78000 व बिक्री रकम पांच सौ रुपये बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 22, 27 (ए) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
