विभिन्न राज्यों के युवाओं ने दिखाया शानदार योग कौशल
भिलाई : न्यूज़ 36 : यहां अग्रसेन भवन सेक्टर-6 में चल रही छठवीं राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के दूसरे दिन देश के विभिन्न राज्यों से आए युवा खिलाड़ियों ने उत्साह और अनुशासनपूर्ण वातावरण में अपने योग कौशल का प्रदर्शन किया। इन नौजवानों के प्रदर्शन देखकर दर्शक भी हैरान रह गए।
प्रतियोगिता के इस चरण में सीनियर वर्ग व सीनियर वर्ग “अ” में आर्टिस्टिक पेयर बैक बेंडिंग,फॉरवर्ड बेंडिंग स्पर्धाएँ आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने कठिन आसनों का प्रदर्शन कर दर्शकों और निर्णायकों की सराहना प्राप्त की।
निर्णायक मंडल ने प्रतियोगियों के आसन की शुद्धता, संतुलन, लय और एकाग्रता को मूल्यांकन का आधार बनाया। प्रतियोगिता स्थल पर दर्शकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही और वातावरण “योगमय” बना रहा। शुक्रवार को प्रथम चरण के सत्र में अतिथि के रूप राकेश दुबे पतंजलि योग समिति रायपुर,लेखु राम साहू समाज सेवी दुर्ग,सुरेश चंद्रवंशी युवा भारत सदस्य कवर्धा और मथुरेश्वर चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में छत्तीसगढ़ योग एसोसियेशन के 150 से भी अधिक सदस्यगण सेवा प्रदान कर रहे है। इनमें प्रमुख रूप से धीरेन्द्र वर्मा,पीयूष साहू, मधुस्मिता पंडा,उद्धव साहू, अनेश देशमुख, अभय खनंग,आर पी शर्मा ,दिनेश मिश्रा,राजेश पवार, शैलेन्द्र विशी और शत्रुघ्न साहू सहित अन्य लोगों का विशिष्ट सहयोग है।
फॉरवर्ड बेंडिंग में छा गए युवा
प्रतियोगिता में दूसरे दिन शुक्रवार को सीनियर वर्ग व सीनियर वर्ग “अ” में फॉरवर्ड बेंडिंग में शोना मुर्मू हरियाणा, शियालकृष्ण गुजरात और रविकुमार मध्यप्रदेश ने अपना योग कौशल दिखाया। इसी तरह रिदमिक आर्टिस्टिक पेयर में ऋतिका पंजाब,रचना महाराष्ट्र,कनिका उत्तरप्रदेश और वैशाली चौहान मध्य प्रदेश छायी रही। सीनियर वर्ग से आदर्श पांडे मध्यप्रदेश, धनुष ओडीशा, ध्रुव पोखरियाल उत्तराखंड, अंकित कुमार गुजरात ने फारवर्ड बेंडिंग स्टैंडिंग जैसे विभिन्न विधाओं में अपने योगासन खेल का जौहर दिखाया। इनके अलावा जयश्री चावड़ा गुजरात, पूजा साहा त्रिपुरा, रूबी यादव छत्तीसगढ़, पम्मी कुमारी झारखंड, भूमिका पाटीदार मध्यप्रदेश, सोनिया राजस्थान, एजाज अहमद जम्मू कश्मीर, रितेश खुशली गोवा, जयदीप त्रिपुरा ,लोकेश साहू छत्तीसगढ़ और ओमप्रकाश गुप्ता छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।
योग भारतीय संस्कृति की धरोहर : बघेल
छठवीं राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ 11 सितंबर की शाम अग्रसेन भवन सेक्टर-6 में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने दीप प्रज्वलन कर किया। देशभर से आए अलग अलग प्रतिभागियों ने सामूहिक संगीतमय योगासन प्रस्तुत कर उद्घाटन समारोह को विशेष बना दिया। इस दौरान श्री बघेल ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की धरोहर है, जो युवाओं को स्वस्थ, अनुशासित और आत्मविश्वासी बनाता है। विशिष्ट अतिथि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग हमारी सांस्कृतिक पहचान है और इसने पूरी दुनिया को स्वस्थ्य तन और स्वस्थ मन का विचार दिया है। योगासन भारत के सदस्य शैलेंद्र विशी ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती ने बताया कि विश्व में योग के प्रचार प्रसार हेतु भारत सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में योगासन भारत के निर्देशन में छठवीं राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में आयोजन समिति के अनूप बंसल सह-राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास, ऋषि अग्रवाल, आनंद जैन, शशि बघेल अध्यक्ष प्रदेश कबड्डी संघ, प्रमोद सिंह सांसद प्रतिनिधि, रचित कौशिक कोषाध्यक्ष योगासन भारत, रोहित कौशिक योगासन भारत सदस्य, श्यामलता योगासन भारत सदस्य, विशेष अतिथि महेश वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष, कल्पना स्वामी सहायक संचालक और नरेंद्र पटेल जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति दुर्ग सहित अनेक लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव डॉ मेजर सिंह ने किया।