भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार द्वारा बंद किए गए बिजली बिल हाफ योजना एवं बिजली के प्रति यूनिट बढ़ी हुई दरों के विरोध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया।
अहिवारा बस स्टैण्ड में सैकड़ों युवा कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष खिलेश्वर यादव (बिठ्ठल), पूर्व विधायक प्रतिनिधि बलजीत सिंह, छाया पालिका अध्यक्ष भुवन साहू, पूर्व एल्डरमैन अभिषेक गिरी, छाया पार्षद नागमनी साहू, मीडिया प्रभारी सेंटी दास, मनीष बंजारे, अजय पांडे, वीरेंद्र पाल, लक्की सिंह, जितेश साहू, निखिल शाह,
आर्यन जैन, आशीष शिवारे , जसवां गायकवाड़, सागर शाह, छाया पार्षद, प्रवीण रेड्डी, भूपेन्द्र तिरपाठी, दीपक गुप्ता, अभिषेक बुंदेला, राजेश यादव, रवि निषाद, विजय पटेल, नितिन बुंदेला, नितिन बघेल, अनिल टांडी, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
