Friday, November 28, 2025

पहले बिरयानी लेने को लेकर विवाद युवक को मारा चाकू

भिलाई : न्यूज़ 36 : पुलगांव चौक के एक होटल में शुक्रवार की रात को पहले बिरयानी लेकर दो युवकों ने एक युवक से विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने के बाद दोनों आरोपियों ने पीड़ित पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में शामिल आरोपियों में से एक कमल उड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और दूसरे की तलाश की जा रही है। बजरंग चौक निवासी आरोपी कमल उड़िया और पदुम निषाद ने मिलकर पीड़ित शंकर वर्मा “35” वर्ष पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित ग्राम बिछीटोला डोंगरगढ़ का रहने वाला है और वर्तमान में कोलिहापुरी के राइस मिल में 3 महीने से रहकर काम कर रहा है। शुक्रवार रात वह बिरयानी लेने के लिए होटल पहुंचा था। वहां पर दोनों आरोपी भी बिरयानी लेने के लिए होटल पहुंचे थे। वहां पहले बिरयानी लेने को लेकर उनके बीच में विवाद हुआ था।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news