निहित स्वार्थ से ऊपर उठकर देश हित की चिंता करनी होगी : साहू
भिलाई : न्यूज़ 36 : विश्व के 37 देशों में संचालित हिन्दी साहित्य भारती, शाखा छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय श्रद्धा समर्पण एवं काव्य गोष्ठी का कार्यक्रम प्रदेशाध्यक्ष बलदाऊ राम साहू की अध्यक्षता में दुर्ग में आयोजित हुआ। मां भारती के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के गीत से हुआ, गीत में छत्तीसगढ़ के भाषाविद एवं संगीतज्ञ डॉ चितरंजन कर ने मधुर संगीत एवं आवाज दी।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए श्री साहू ने कहा कि जब विघटन कारी ताकतें सिर उठा रहें हैं, तब राष्ट्रवादी चिंतकों को आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश सर्वोपरि है। हमें निहित स्वार्थ से ऊपर उठकर देश हित की चिंता करनी होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बंशी लाल मंडावी ने कहा- एक देशभक्त वह व्यक्ति होता है जो अपने देश और उसके लोगों से बहुत प्यार करता है। विशेष अतिथि एल आर साहनी ने कहा हमें देशों में संचालित साहित्यिक संस्थाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता व समरस समाज निर्माण के लिए पहल करना चाहिए।
कवि गोष्ठी में नरेंद्र देवांगन, राकेश गुप्ता ‘रूसिया’ ,बलदाऊ राम साहू, बुद्ध देव शर्मा, डॉ. संजय दानी , शुचि भवि, चंद्र कांत साहू, मंजुलता शर्मा तथा घनश्याम सोनी ने समसामयिक कविता पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर वाहवाही बटोरी। रामेश्वर निषाद ने मां भारती पर आधारित मनमोहक भजन की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर साहसी, मुकुंद साहू, नरेंद्र साहू और अघनू राम साहू सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।