Monday, September 1, 2025

मानसिक,शारिरिक स्वास्थ्य के लिए योग कारगर : I P मिश्रा

भिलाई : न्यूज़ 36 : स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में विश्व योग दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए गए। समूह की सभी संस्थाओं में योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारी,कर्मचारी एवं विधार्थियों ने योग की विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। इस अवसर पर कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि योग आज मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है।योग से केवल स्वास्थ्य ही नहीं मन भी शांत होता है।अनेक व्याधियों में यह कारगर रहा है।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में विधार्थियों ने योग प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। कुलपति डॉ ए के झा, कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट, डायरेक्टर विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने भी इस कार्यक्रम में विधार्थियों का उत्साह वर्धन किया।फार्मेसी काउंसिल के निर्देशानुसार फार्मेसी कॉलेजों में भी योग से निरोग कार्यक्रम आयोजित किए गए।स्कूल ऑफ फार्मेसी,एस एस सी पी एस और आई पी एस आर, कीप्स में भी विधार्थियों ने भागीदारी की।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news