Friday, November 28, 2025

सात दिवसीय योग शिविर, विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण

भिलाई : न्यूज़ 36 : प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी भवन में 17 से 23 नवंबर तक योग शिविर आयोजित है। शिविर में विभिन्न रोगों जैसे डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, किडनी, हृदय रोग, वात रोग, माइग्रेन, अस्थमा और । साईटिका का उपचार योग, आसन एवं प्राणायाम के माध्यम से करने का

Oplus_16908288

प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। आयोजन पतंजलि योग समिति जिला दुर्ग, हरिओम योग प्रशिक्षण केन्द्र और देवांगन जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। देवांगन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन व मुख्य योग प्रशिक्षक आरआर खन्ना ने समीक्षा की।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news