Saturday, January 24, 2026

BEC भिलाई कंपनी में हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

कंपनी मालिक, प्रबंधक एवं हाइड्रा ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पर अपराध दर्ज

भिलाई : न्यूज़ 36 : थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र अंतर्गत भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, हथखोज में कार्य के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई। हाइड्रा क्रेन से मटेरियल शिफ्टिंग के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते यह दुर्घटना हुई। पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा कंपनी मालिक कंपनी प्रबंधन एवं हाइड्रा चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Oplus_16908288

पुरानी भिलाई पुलिस के मुताबिक मृतक श्रमिक उदित मांझी (27 वर्ष), पिता जाकिम मांझी, निवासी क्वार्टर नंबर 399, मिनीमाता नगर, गणेश मंदिर के पास, खुर्सीपार भिलाई में रहता था।

काम के दौरान हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार घटना 9 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 12 बजे की है। फैक्ट्री परिसर में हाइड्रा केन क्रमांक CG-07-NA-3713 से मटेरियल शिफ्टिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान केन चालक की लापरवाही तथा फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न किए जाने के कारण उदित मांझी अचानक हाइड्रा के नीचे आ गया, जिससे उसके पैर एवं शरीर में गंभीर चोटें आई। हादसे के तुरंत बाद घायल श्रमिक को कंपनी प्रबंधन द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मर्ग जांच के बाद अपराध दर्ज

सूचना पर थाना पुरानी भिलाई में मर्ग क्रमांक 01/2026 धारा 194 बीएनएसएस के तहत जांच प्रारंभ की गई। पंचनामा एवं गवाहों के कथन के आधार पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया पाया कि दुर्घटना लापरवाहीपूर्ण कार्य और सुरक्षा उपायों की कमी के कारण हुई।

Oplus_16908288

पुलिस ने प्रार्थी रामानुग्रह शुक्ला की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 0014/26 हाईड्रा केन क्रमांक CG-07-NA-3713 के चालक गुलाब फैक्ट्री मालिक गीतिका जैन, प्रबंधक प्रकाश त्रिपाठी के खिलाफ 106(1)-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु कर दी है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news