सोने की कीमत 6.30 लाख, सीसीटीवी कमरे में घटना हुई कैद
दुर्ग : न्यूज़ 36 : सिटी कोतवाली थाना दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत सोने के आभूषण निर्माता दुकान AKM गोल्ड मैनीफे

कचरींग से कारीगर 58 ग्राम सोना चोरी कर फरार हो गया। चोरी के सोने की कीमत 6 लाख 30 हज़ार बताई गई है। पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में दिख रहा है। दुकान संचालक की रिपोर्ट पर से सिटी कोतवाली पुलिस दुर्ग के द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
दुर्गा कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अनिल कुमार मैयती पिता स्व. मोहन चंद्र मैयती उम्र 49 वर्ष पता गया नगर गली न० 6 वार्ड न० 3 मुक्तिधाम के पिछे रहता है। अनिल कुमार की दुकान सदर बाजार ब्राम्हण पारा दुर्गा मंदिर के पास AKM गोल्ड मैनीफकचरींग के नाम से हैं। यहां कारीगर सौविक साव करीब तीन-चार महीने से आभूषण बनाने का काम करता था। 10 सितंबर 2025 को अनिल कुमार ने कारीगर सौविक साव को 206.060 gm सोना आभूषण बनाने दिया था।जो 58.000 ग्राम सोना को 30 सितंबर 2025 को चोरी कर दुकान से भाग गया था। दुकान में ताला लगा था अंदर जाकर चेक किया CCTV फुटेज देखा। जिसमे सौविक साव सोने को पुडीया सहित जेब डालते दिख रहा है। फोन लगाने पर मोबाईल स्वीच आफ कर दिया था।
अनिल कुमार सौविक साव के मोबाईल नंबर में लगातार कॉल करता रहा। फोन नहीं उठाने पर उसके घर के नंबर पर काल करके पता किया तो ज्ञात हुआ कि सौविक साव अपने घर पहुंच गया है। अनिल कुमार ने उससे बात करने का प्रयास किया। किन्तु सौविक बात नहीं किया। 58.000 gm सोना जिसका मुल्य 6 लाख 30 हजार 566 रुपए करीब को चोरी कर ले गया है।
घटना दुकान में लगे CCTV फुटेज में भी दिख रहा है। अनिल कुमार मैयती की रिपोर्ट पर से सिटी कोतवाली पुलिस दुर्ग के द्वारा आरोपी सौविक साव के खिलाफ अपराध क्रमांक 0575/25 धारा 306-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
