Tuesday, December 24, 2024

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओ को मिला सिलेंडर व चूल्हा,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने किया वितरण:

आज पुलगांव क्षेत्र के शिविर में 3891 नागरिकों ने एवं कातुलबोर्ड क्षेत्र के शिविर में 1743 नागरिकों ने शासकीय सेवाओं की जानकारी लेकर लाभ प्राप्त किया:

आमजन को मिल रहा है कई योजनाओं का लाभ:कोने – कोने से पहुँच रहें है शिविर में लोग:

दुर्ग/ 18नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह 8,30 से 12,30 तक शिविर क्रमांक 1 वार्ड 55 पुलगांव बस्ती में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लोगो से अधिक योजनाओं से लाभांवित किया गया।साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप की सुविधा प्रदान की गई है।लोगो ने निशुल्क शुगर-बीपी जांच की सुविधा का लाभ लिया।साथ ही जरूरतमंदों को डॉक्टरों द्वारा निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।शिविर कार्यक्रम में प्रधामंत्री उज्ज्वला योजना का 988 हितग्राहियों ने नवीन पंजीयन कराया। जिसमें 129 निराकरण किया गया।आसानी से पंजीयन हो जाने से अमरीका यादव ने खुशी जताते हुए शासन का आभार जताया।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री योजना का लाभ आसानी से मिल पाएगा।शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधि के 583 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 33 का निराकरण किया गया।हेल्थ कैम्प में 957 लोगो ने अपना उपचार करवाया,इसके अलावा आधार कार्ड अपडेशन करवाने लोगो की भीड़ देखा गया 683 लोगो ने अपना आधार अपडेशन के लिए आवेदन किया जिसमें 96 लोगो का निराकरण किया गया।साथ ही हितग्राहियों ने शिविर में पहुँचकर आयुष्मान कार्ड के लिए 68 लोगो ने आवेदन किया जिसमें 48 लोगो का निराकरण किया गया।बता दे कि सरकार की योजनाओं शिविर में निराकरण किया जा रहा है 1 राशन कार्ड,2 निराश्रित पेंशन 3 अमृत मिशन योजना,4 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,5 स्वास्थ्य कैंम्प,6 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,7 प्रधानमंत्री आवास योजना,8 आयुष्मान कार्ड,प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अलावा 9 महिला बाल विकास प्रधानमंत्री मातृ वंदना,सुकन्या समृद्धि नोनी मुख्यमत्री कन्या विवाह योजना,सुकन्या योजना शामिल है।कार्यक्रम शिविर के दौरान इस यात्रा के माध्यम से शहर के कोने कोने में लोगो को नगर पालिक निगम के अधिकारियों द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।इसके साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जा रहा है।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओ को मिला सिलेंडर वचूल्हा,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ पुलगांव बस्ती के सूक्षमता ताम्रकार एवं आशा बानो किया वितरण।शिविर कार्यक्रम में मौजूद पार्षद जय जोशी,शिवेंद्र परिहार,मनीष साहू, नोडल अधिकारी मोहेंद्र साहू, सहायक नोडल अधिकारी दिनेश नेताम,जितेंद्र समैया,जावेद अली,दुर्गेश गुप्ता,विनोद मांझी,कारण यादव,पंकज साहू,विकास दमाहे,भारती ठाकुर,स्वेता महलवार,पंकज चंद्रवंशी,मुक्तेश कान्हा,थानसिंग यादव,आशुतोष ताम्रकार के अलावा अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।

शिविर क्रमांक 2 वार्ड 59 कातुलबोर्ड में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कातुलबोर्ड में हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री स्वनिधि 128 आवेदन प्राप्त हुए निराकरण 16 किया गया।आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन 238 लोगो ने किया जिसमें 34 लोगो का निराकरण हुआ,हेल्थ कैम्प में 616 लोगो ने अपना उपचार करवाया गया।आधार कार्ड के लिए 336 लोगो अपडेशन आवेदन किया जिसमें निराकरण 48 लोगो का किया गया।इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए 213 लोगो ने पंजीयन करवाया,जिसमे 59 लोगो का निराकारण किया गया।साथ ही शिविर में प्रधानमंत्री विश्कर्मा योजना के 5 आवेदन प्राप्त हुए ,2 लोगो का निराकरण हुआ।प्रधानमंत्री आवास योजना के 207 लोगो ने आवेदन लिया जिसमे 22 लोगो का निराकरण हुआ।शिविर कार्यक्रम के संचालन आशुतोष ताम्रकार ने किया। शहर के कोने कोने में लोगो को नगर पालिक निगम के अधिकारियों द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।इसके साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जा रहा है।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओ को सिलेंडर व चूल्हा,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा अधिकारियों के साथ पुलगांव बस्ती के सूक्षमता ताम्रकार एवं आशा बानो को वितरण किया गया।शिविर कार्यक्रम में मौजूद पार्षद जयश्री जोशी,शिवेंद्र परिहार,मनीष साहू, नोडल अधिकारी मोहेंद्र साहू, सहायक नोडल अधिकारी दिनेश नेताम,जितेंद्र समैया,जावेद अली,दुर्गेश गुप्ता,विनोद मांझी,कारण यादव,पंकज साहू,विकास दमाहे,भारती ठाकुर,स्वेता महलवार,पंकज चंद्रवंशी,मुक्तेश कान्हा,थानसिंह यादव,आशुतोष ताम्रकार के अलावा अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।इसके अलावा शिविर क्रमांक 2 वार्ड 59 कातुलबोर्ड में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कातुलबोर्ड में हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री स्वनिधि 128 आवेदन प्राप्त हुए निराकरण 16 किया गया।आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन 238 लोगो ने किया जिसमें 34 लोगो का निराकरण हुआ,हेल्थ कैम्प में 616 लोगो ने अपना उपचार करवाया गया।आधार कार्ड के लिए 336 लोगो अपडेशन आवेदन किया जिसमें निराकरण 48 लोगो का किया गया।इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए 213 लोगो ने पंजीयन करवाया,जिसमे 59 लोगो का निराकारण किया गया।साथ ही शिविर में प्रधानमंत्री विश्कर्मा योजना के 5 आवेदन प्राप्त हुए ,2 लोगो का निराकरण हुआ।प्रधानमंत्री आवास योजना के 207 लोगो ने आवेदन लिया जिसमे 22 लोगो का निराकरण हुआ।शिविर में आज नगर पालिक निगम के पुलगांव क्षेत्र में आयोजित कैंप में 3891 नागरिकों ने शासकीय सेवाओं की जानकारी एवं लाभ प्राप्त किया एवं कातुलबोर्ड क्षेत्र में आयोजित कैंप में 1743 नागरिकों ने शासकीय सेवाओं की जानकारी एवं लाभ प्राप्त किया।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news