दुर्ग : न्यूज़ 36 : मोटरसाइकिल पर अपनी मां को पीछे बैठा कर जा रहे प्रार्थी की मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी की मां को चोटे आई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी योगेश कुमार मिर्चे पुट्टी करने का काम करता है। 19 अगस्त को वह अपनी मां रेश्मि बाई मिर्चे को अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सी जी 07 सी पी 9255 में पीछे बैठा कर भिलाई जा रहा था। एपीएस स्कूल धनोरा के पास ही पीछे से आ रही अज्ञात वाहन चालक ने प्रार्थी की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे दोनों भी दूर जा गिरे। इस दुर्घटना में प्रार्थी की मां रेश्मि बाई के पैर में चोटे आई। उसे इलाज के लिए चरोदा स्थित अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया गया था। ऑपरेशन के बाद प्रार्थी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।