दुर्ग : न्यूज़ 36 : नव विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर जान देने वाले मामले में मोहन नगर पुलिस ने आरोपी मृतका के पति मुकेश सिंह, ससुर आमेश्वर सिंह, सास गिरिजा देवी एवं योगिता दुबे को गिरफ्तार किया है। मोहन नगर पुलिस ने बताया कि मृतका प्रीति सिंह 25 वर्ष को उसके पति मुकेश सिंह, ससुर आमेश्वर सिंह, सास द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा था। परेशान होकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया था। मृतका के परिजनों की शिकायत के बाद प्रारंभिक जांच में प्रताड़ना की पुष्टि मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 108 एवं 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केशव कोसले,प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण पात्रे ,प्रधान आरक्षक भेनू ठाकुर ,आरक्षक नवीन यादव, महिला आरक्षक नीतू की अहम भूमिका रही।