भिलाई : न्यूज़ 36 : जामुल थाना अंतर्गत कैलाश नगर में समोसा के लिए दोबारा चटनी मांगने पर संचालक और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। दुकान संचालक ने अपने कर्मचारी के साथ मिलकर ग्राहक को डंडे से पीट दिया। शिकायत पर पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया है। सुंदर विहार फेस 1 कुरूद निवासी प्रार्थी राजेश दुबे ने पुलिस को बताया कि मैं रविवार को अपने साला के घर मदर टेरेसा नगर कैंप 1 छावनी गया, वहां से घर लौटते समय रास्ते में दोस्त छोटू मोहम्मद खान, सदरूद्दीन अंसारी मुलाकात हो गई। उन्होंने समोसा खाने के लिए कहा तो सभी दोपहर 3.30 बजे कैलाश नगर एकता चौक के पास स्थित राजू समोसा सेंटर में रुके। समोसा खाने के दौरान मैंने दुकानदार से दोबारा चटनी मांगी। इस पर संचालक राजू और उसके कर्मचारी ने मना कर दिया और गाली-गलौच शुरू कर दी। मैंने विरोध किया तो हाथापाई की। राजू ने डंडे से मारपीट की। मामले में पुलिस ने दुकान संचालक राजू और उसके कर्मचारी के खिलाफ 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
