वाटर एटीएम 5 माह से बंद, शिकायत का कोई असर नहीं
भिलाई : न्यूज़ 36 : खुर्सीपार के लोगों को केमिकलयुक्त पानी से राहत दिलाने के लिए वाटर एटीएम लगाया गया था। वहीं कई महीनों से वाटर एटीएम बंद होने से अब स्थानीय लोगों को को पाने के लिए भटकना पड़ रहा है जबकि इस वाटर एटीएम से नगर निगम को राजस्व की प्राप्ति भी हो रही थी। वार्ड 46 प्रियदर्शिनी मार्केट स्थित वाटर एटीएम विगत 5 महीने से बंद है। केमिकलयुक्त क्षेत्र में वाटर एटीएम लोगों को राहत मिल रही थी। पार्षद के जगदीश ने इसकी शिकायत जोन 4 के जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे से की थी। शिकायत के बाद भी निराकरण नहीं होने से. पार्षद सहित मोहल्ले वासियों में आक्रोश है।
आयुक्त ने की नाराजगी व्यक्त
खुर्सीपार स्थित ई लाइब्रेरी संचालित हो रही है कंप्यूटर रखे हैं, परंतु इंटरनेट 6 महीने से नहीं है इसे लेकर आयुक्त ने काफी नाराजगी व्यक्त की। इसी तरह वाटर एटीएम की जानकारी होने पर आयुक्त , जोन आयुक्त सहित अधिकारियों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करेंगे।
आक्रोश व्याप्त
उक्त क्षेत्र में लगातार पानी की समस्या बनी हुई है। इसके बावजूद वाटर एटीएम के संधारण पर निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है जिसके चलते लोगों को केमिकल युक्त पानी पीने मजबूर होना पड़ रहा है। पार्षद के जगदीश ने बताया कि आए दिन पानी की समस्या यहां रहती है। निगम प्रशासन के अधिकारी शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि इस वाटर एटीएम से निगम प्रशासन को लाभ मिलता था। लोग 1 लीटर पानी के बदले में सिक्का डालते हैं उसके बाद ही पानी मिलता है। इसके बावजूद इसकी मरम्मत पर ध्यान नहीं देना अधिकारियों की घोर लापरवाही प्रदर्शित कर रहा है।
वार्ड 40 के पार्षद के जगदीश ने बताया कि इसके पूर्व भी मैंने शिकायत की है, लेकिन अब तक. निराकरण नहीं हुआ है।
