Friday, December 27, 2024

रोड पर बस की धुलाई करना पड़ा मंहगा

निगम ने 6 बस संचालकों पर लगाया जुर्माना मामला जीई रोड का,

दुर्ग : न्यूज़ 36 : नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर सुंदर स्वच्छ को बरकरार रखने के लिए नगर निगम की टीम लगातार लगी हुई है। शहर में सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है। बस ड्राइवरो ने जीई सड़क मार्ग किनारे पर बस की धुलाई करते निगम ने पकड़ा। आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश एवं स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन मे मंगलवार को स्वच्छता निरीक्षक प्रताप सोनी के नेतृत्व में प्रभारी दरोगा परमेश्वर एवं सुपरवाइजर ने सड़क किनारे बस को धोने के साथ साथ सड़क पर गंदगी करने पर 6 बस ड्राइवर को बस धोना महंगा पड़ गया। बस के 6 संचालको 500-500 से कुल 3 हज़ार रुपये जुर्माना लिया गया।

शहर से लोगो व बस संचालकों से अपील, सड़क किनारे पर कार, वाहन व बस को ना धोयें :- आयुक्त

शहर क्षेत्र के अनेक मार्गो एवं गलियों में अपनी कार, वाहन व बस आदि गाड़ी नहीं धोने की अपील नगर निगम द्वारा मार्गो एवं गलियों के लोगो से नगर हित में की गयी है,मुख्य मार्गो सड़क किनारे बस व गलियों में कार, गाड़ी, वाहन धोने के कारण गंदगी फैलती है एवं इससे वहां के नागरिकों को असुविधा होती है।ऐसा करते पाये जाने व गंदगी करने पर जुर्माना की कार्रवाही निगम स्वास्थ्य विभाग अमला करेगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news