Sunday, January 18, 2026

उतई मेले में हथियार लहराने वाले को तत्काल पुलिस ने धर दबोचा

भिलाई : न्यूज़ 36 : उतई मेला परिसर में धारदार हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। त्वरित पुलिस कार्यवाही के कारण बड़ी अनहोनी टल गई है। थाना उतई पुलिस की सतर्कता से मेला शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणि शंकर चंद्र ने बताया कि दुर्ग पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत जिले में असामाजिक तत्वों एवं अवैध हथियार लेकर घूमने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है।

Oplus_16908288

इसी क्रम में 16 से 18 जनवरी तक थाना उतई क्षेत्र अंतर्गत दशहरा मैदान ग्राउंड में आयोजित मेला/मंडई को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस बल की तैनाती की गई थी। आज मेला क्षेत्र में एक उपद्रव एवं शरारती किस्म का व्यक्ति, अपने पास रखे लोहे के धारदार चापड़ को लहराते हुए आम नागरिकों को डरा-धमका रहा था, जिससे मेला में आए लोग भयभीत एवं सहमे हुए थे। आरोपी की हरकतों से किसी गंभीर एवं बड़ी घटना की आशंका उत्पत्र हो गई थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तैनात पुलिस बल द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भागवत वर्मा, पिता छत्रू वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम खोपली, थाना उतई बताया।

Oplus_16908288

आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे का चापड़ समक्ष गवाहों के विधिवत जप्त किया गया। आरोपी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लहराकर लोगों को भयभीत करने का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्त्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इसके अतिरिक्त, मेला परिसर में मौजूद उपद्रवी किस्म के युवकों एवं असामाजिक तत्वों के हाथों में पहने गए लोहे के कड़े, जिनसे मारपीट एवं हिंसा की संभावना थी, उन्हें भी थाना उतई पुलिस द्वारा जप्त किया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news