Monday, December 23, 2024

विश्व हिंदू बजरंग दल ने धर्मांतरण के विरूद्ध निकाली आक्रोश रैली

कांग्रेस सरकार के समय धर्मान्तरण के विरुद्ध लगातार सक्रीय रहे विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल ने एक बार फिर अपने इस आक्रोश को मुखर होकर रैली का आयोजन किया एवं प्रदेश में हो रहे धर्मातरण के विरुद्ध अपनी आवाज को बुलंद करते हुए बजरंग दल द्वारा धर्मांतरण के विरुद्ध कार्यवाही की माँग को लेकर ज़िलाधीश को ज्ञापन सौपा.
इस बारे में मिडिया से चर्चा करते हुए बजरंग दल विभाग सह संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी ने बताया कि विगत 5 वर्षों में कांग्रेस सरकार के समय में बहुत तेज़ी से धर्मांतरण हुआ लेकिन बजरंग दल अब धर्मांतरण नहीं होने देगा और धर्मांतरण कराने वालों पर कार्यवाही कराएगा . वही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बजरंगी भाइयों के द्वारा जिला कलेक्टर परिसर में ही श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया . विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा का आवाहन है अब संपूर्ण छत्तीसगढ़ धर्मांतरण मुक्त होगा .
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंग दल के विभाग संयोजक शैलेंद्र सोनी, ज़िला सह मंत्री बबलू सिंग, विजय दुबे,  विमलेश तिवारी,विजय दुबे ज़िला संयोजक सौरभ देवांगन, ज़िला सह संयोजकद्वय पिंटू जाल ,खेमलाल सेन ,टिक्कू निषाद, अखाड़ा प्रमुख पुष्पराज सिंग, सुरक्षा प्रमुख आदित्य नारायण सिंग, गौरक्षा प्रमुख अरुण शर्मा, नगर अध्यक्ष सुनील वैष्णव, नगर संयोजक मयंक शर्मा, सह संयोजक नरसिंग सिन्हा,विकास पुरोहित,रोहित,यश देवांगन,राकेश देवांगन, कमलेश,रोहित,आयुष,सविन, रौशन सिंह ,गौरव जैन,रमेश दुबे,बलदाऊ साहू ,गोपाल यादव, प्रवीण सिंहा,खिमेंद्र,पवन कशेर,चमन कुंभकार, तारेंद्र साहू,दाऊ सोनकर,पंकज,आयुष ,राज, डिस्को,दीपक,चिंटू,भरत यादव,नीलेश कश्यप,विकास,भरत यादव,अजय,दिनेश साहू ,लखेश्वर प्रसाद,गोविन्द कसेर ,चमनराज कुंभकार, लक्की बिजेवार,जितेंद्र चक्रधारी,यशवंत साहू, केदार,पिंटू,राज खरोले,प्रचंड,किशन,निखिल यादव, शंकर,शिवा,शोनु साहू ,लक्की, गजेंद्र,लोकेश, दीपेश छोटू,आदर्श,शंकर यादव,विजू, लक्की,निलेश निषाद , राहुल निषाद , गौरव निषाद , वरुण निषाद निखिल साहू, प्रोसोत्तम, विक्की , नागेश , सागर देशमुख , सागर निषाद,दीपक कमल ,करन साहू,निखिल यादव ,ऋषि, बॉबी , बाउ , समीर, छोटू, मोहित, थानेश्वर , किशन, राकेश  पंकज पटेल, ओमप्रकाश, राकेश यादव जितेश् निर्मलकर ,  साहिल, कौशल, हर्स, गौरव, लक्की, कामेश्वर, सूरज, ,  विकाश निषाद, चुम्मन , पोसन सेन खिलावन , राहुल , भुरू,  लक्की मणिकपुरी , निलेश,अनुज ,लेखराम,  रूपेश, नोमेंद्र, राज, अखिल पाल,रामायन , सत्तू, गोलू, श्रीराम, करण, राहुल , ओंकार, शिवम ,विराट,  मुन्ना , किसन , श्याम, शिवम पटेल,  यससु,  कंहा पटेल भूपेश, लक्ष्मी सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए.

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news