भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा, सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह महात्मा गांधी कलामंदिर में हुआ। मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक एकेचक्रवर्ती थे। विशिष्ट अतिथि कार्यपालक निदेशक प्रवीण निगम, पवन कुमार, राकेश कुमार, पीके सरकार, अरुण कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. विनीता द्विवेदी थे।
सीजीएम सुनील सिंघल ने स्वागत भाषण दिया। श्री चक्रवर्ती ने कहा कि सतर्कता हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि हमें अपने समाज, राजनीति और राष्ट्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है तो प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना होगा और अन्याय तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठानी होगी। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों द्वारा सतर्कता विषय पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया गया।
विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत
वीडियो डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं, रैली, शपथ ग्रहण समारोह एवं जन-जागरूकता अभियानों के दृश्य शामिल थे। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेजा प्रतिभागियों, निर्णायकों तथा बीएसीपी के स्कूलों के एथिक्स क्लब से जुड़े विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक मोहम्मद नौशाद आलम तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक संदीप गुप्ता ने प्रस्तुत किया गया।
