Sunday, October 27, 2024

37 छत्तीसगढ़ बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 3 के छठवें दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

दुर्ग : न्यूज़ 36 : 37 छत्तीसगढ़ बटालियन के द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 3 के छठवें दिन विश्व रक्त दान महोत्सव के उपलक्ष्य में एनसीसी के 41कैडेटों ने जिला अस्पताल दुर्ग में रक्तदान किया। साथ ही एनसीसी कैडेटो के द्वारा लोगों को रक्तदान के महत्व को बताया और लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक एवं प्रेरित किया। छठवें दिन एनसीसी कैडेट के लिए यातायात सुरक्षा एवं हेल्थ हाइजीन दो बड़े विषय पर गेस्ट लेक्चरों का आयोजन हुआ। डीएसपी सतीश ठाकुर ने यातायात सुरक्षा के महत्व को एनसीसी कैडेट को बताया। उन्होंने विभिन्न उदाहरण के माध्यम से एनसीसी कैडेट को सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने फलो गुड हैबिट 21 डे चैलेंज के बारे में कैडेटों को विस्तार से बताया की यदि कोई वाहन चालक 21 दिन तक लगातार दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का और कार चालते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करता है तो यह उसके आदत में सुमार हो जाता है फिर वह वाहन चालक बिना हेलमेट के और बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाता है तो वह वाहन असुविधाजनक एवं अपने आप को असुरक्षित महसूस करता है और उन्होंने सभी कैडेटों को यह चैलेंज लेने के लिए कहा।

दूसरी गेस्ट लेक्चर PHC नगपुरा इंचार्ज डॉक्टर ज्योति धुर्वे स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा हेल्थ और हाइजीन विषय पर एनसीसी कैडेटों को विभिन्न बिमारियों एवं उसके उपचारों पर प्रकाश डाला। डॉक्टर ज्योति ध्रुव ने कैडेटों को प्राथमिक उपचार के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया और मासिक माहवारी से संबंधित देखा भाल एवं स्तन स्वयं जांच जैसे विषयों पर प्रकाश डाला । एनसीसी कैडेट को आपातकालीन स्थिति जैसे सांप का काटना, कुत्तों के काटने एवं विभिन्न कीड़े काटने एवं विभिन्न एक्सीडेंट के समय प्राथमिक उपचार के विभिन्न तरीको पर प्रकाश डाला एवं इसके साथ ही विभिन्न बीमारियों जैसे कैंसर, एच आई वी एड्स , विभिन्न लैंगिक रोग की जानकारी एनसीसी कैडेटों को दिया एवं बीमारियों के रोकथाम के लिए उसके बचाव के उपाय, संतुलित आहार ,साफ सफाई एवं सामाजिक मुद्दों जैसे लैंगिक उत्पीड़न एवं पर्यावरण विषयों पर चर्चा की एवं एनसीसी कैडेटों के हेल्थ एवं हाइजीन से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिया । इन विभिन्न गतिविधियों में कैंप कमांडेंट कर्नल मकसूद अली खान, सूबेदार मेजर भूपति थापा एवं विभिन्न संस्थाओं से आए हुए एनसीसी अधिकारी कैंप एजुटेंट ऑफिसर कैप्टन चंद्रकांत साहू, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोंसले, लेफ्टिनेंट प्रशांत दुबे ,लेफ्टिनेंट संतोष यादव, चीफ ऑफिसर ए के सिंह, सेकंड ऑफिसर वैशाली गोदामकर, सेकंड ऑफिसर प्रदीप रामटेके, थर्ड ऑफिसर सचिन शर्मा ,थर्ड ऑफिसर तोप सिंह, थर्ड ऑफिसर जयप्रकाश, थर्ड ऑफिसर गोवर्धन साहू , डॉक्टर भोजराम देशमुख, डॉक्टर सबा कुरैशी एवं पीआई स्टाफ सम्मिलित हुए।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news