Thursday, April 25, 2024

Vande Bharat Train : वंदेभारत ट्रेन का नंबर हुआ जारी, अब हो सकेगी टिकटों की बुकिंग

Vande Bharat Train : मध्य भारत की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर रेलवे मंत्रालय ने जारी कर दिया है। जिसके बाद अब टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। साथ ही रेलवे प्रबंधन ने वंदे भारत ट्रेन के लिए स्टॉपेज व समय की घोषणा कर दी है। 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली दो वंदे भारत ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को मिली है।

जिनमे से एक बिलासपुर से नागपुर तथा दूसरी नागपुर से बिलासपुर के बीच चलेगी। वंदे भारत ट्रेन चेन्नई से बिलासपुर बुधवार की रात 12.40 को पहुँची और कोचिंग डिपो में परीक्षण के बाद दस दिसंबर को नागपुर के लिए रवाना होगी। जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।

आज रेलवे प्रबंधन ने वंदे भारत ट्रेन की ट्रेन नंबर जारी कर दिया। जिसके अनुसार बिलासपुर से नागपुर तक चलने वाले ट्रेन का नंबर 20825 होगा। वही नागपुर से छूट कर बिलासपुर पहुँचने वाली ट्रेन का नंबर 20826 होगा। ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। सिर्फ शनिवार को ट्रेन का परिचालन नही होगा।

बिलासपुर से लेकर नागपुर चलने वाली ट्रेन की समय सारणी इस प्रकार होगी:-

ट्रेन सुबह 6.45 को बिलासपुर से छूटेगी फिर 8.01 मिनट पर रायपुर पहुँचेंगी। यहां दो मिनट स्टॉपेज के बाद 8.03 मिनट को रवाना हो जाएगी। ट्रेन का अगला पड़ाव 8.48 मिनट को दुर्ग होगा। यहां दो मिनट ठहराव के बाद 8.50 मिनट पर ट्रेन आगे रवाना हो जाएगी और अगले 17 मिनट की यात्रा कर राजनांदगांव पहुँचेंगी। 9.07 मिनट पर राजनांदगांव पहुँचने के बाद यहां ट्रेन का स्टॉपेज मात्र एक मिनट होगा। फिर 9.08 मिनट पर ट्रेन यहां से आगे रवाना हो जायेगी। फिर 10.28 को गोंदिया पहुँचेंगी और 2 मिनट स्टॉपेज के बाद 10.30 को वहां से आगे रवाना हो जायेगी। ट्रेन 12.15 मिनट को नागपुर पहुँचेंगी। (Vande Bharat Train )

नागपुर बिलासपुर टाइमिंग

नागपुर से बिलासपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 14.05 मिनट पर नागपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। फिर 15.36 को गोंदिया पहुँचेंगी और 15.38 को वहां से आगे निकलेगी। 16.44 को ट्रेन राजनांदगांव पहुँचेंगी और 16.45 को एक मिनट के स्टॉपेज के बाद आगे छूटेगी। फिर 17.15 को दुर्ग पहुँच कर 17.17 को वहां से छूटेगी और 17.50 को रायपुर पहुँचेंगी फिर 17.52 को रायपुर से ट्रेन छूट कर 19.35 को बिलासपुर पहुँचेंगी। कुल मिलाकर सुबह 6.45 को बिलासपुर से निकलने वाली ट्रेन नागपुर का फेरा लगाकर उसी दिन देर शाम को 7 बजकर 35 मिनट पर बिलासपुर वापस आ जायेगी।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघन्टा है पर वंदे भारत को 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलाने के लिए अनुमति मिली है। बिलासपुर व नागपुर के बीच की 412 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन मात्र साढ़े 5 घण्टे में तय करेगी। इसके परिचालन के लिए रेलवे के कर्मचारी व अधिकारी अलग अलग शहरों में ट्रेंनिग ले रहे हैं। तेज गति से चलने वाली ट्रेन से किसी की दुर्घटना न हो इसके लिए रेलवे पटरियों के दोनो तरफ बेरिकेटिंग करवा रहा है ताकि मवेशी और जनता ट्रेन की चपेट में न आये। साथ ही कोचिंग डिपो में रैक मेंटेनेंस के लिए तैयारिया की गई है। (Vande Bharat Train )

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news