Friday, November 28, 2025

वैशालीनगर की विधानसभा के सभी 37 वार्डों में “शक्ति टीम” गठित होगी

भिलाई : न्यूज़ 36 : वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन विधानसभा के सभी 37 वार्डों में “शक्ति टीम” गठित करेंगे। उन्होंने कहा कि जब नागरिक अपने आसपास की अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखते हैं तो निश्चित रूप से अपराध के अवसर कम हो जाते हैं। अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी में सुधार करने, संपत्ति की देखभाल करने और संभावित अपराधों को रोकने में समय पर पुलिस को सहयोग करने सक्रिय कदम उठाने के लिए समाज में आमजनों को सदैव सजग रहना चाहिए।

Oplus_16908288

शक्ति टीम गठन से वार्ड के हर कोने तक चल रही अनैतिक गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचेगी और क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर नशाखोरी, अड्डेबाजी जैसी गतिविधियों पर तत्काल एक्शन होगा।

शक्ति टीम की सूचना पर होगा तत्काल एक्शन

विधायक रिकेश सेन ने बताया कि बहुत जल्द‌ हर वार्ड में 25 सक्रिय और समाजसेवी मातृ शक्तियों का चयन कर शक्ति टीम बनाई जाएगी। शक्ति टीम एकसमान गणवेश में क्षेत्र का भ्रमण कर वार्ड के मैदान, चौक चौराहों सहित हर तरफ की गतिविधियों पर नजर रखेंगी। जिन स्थानों पर असामाजिक लोगों की जमघट या अड्डाखोरी दिखाई पड़ेगी इसकी शिकायत संबंधित पुलिस को देंगी। शक्ति टीम की शिकायतों और सूचनाओं को पुलिस गंभीरता से लेते हुए उक्त स्थल पर ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाएगी।

अड्डाखोरी, नशा गतिविधियों पर लगेगा अंकुश

शक्ति टीम द्वारा वार्ड में आवश्यक पाइंट पर पुलिस गश्त भी सुनिश्चित की जा सकेगी। श्री सेन ने बताया कि वार्ड के सार्वजनिक स्थलों, खाली मैदान, सामुदायिक भवनों के आस पास शाम होते ही नशा करने वालों द्वारा अड्डा बनाए जाने की शिकायतें आती रही हैं। शक्ति टीम ऐसे स्थलों पर नजर रखेगी। अनैतिक गतिविधियों के लिए चिन्हित स्थानों पर टीम नियमित रूप से पहुंचेगी और पुलिस को भी जानकारी देगी।

हर वार्ड में 25 महिलाओं की टीम

शक्ति टीम सभी 37 वार्ड में गठित होगी और लगभग 925 मातृ शक्तियां अपने अपने वार्ड में पुलिस को संभावित खतरों या अपराधों के बारे में भी जानकारी देंगी ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके और अपराध को रोका भी जा सके।

जनसहयोग क्यों महत्वपूर्ण है

विधायक सेन ने कहा कि इससे पुलिस और जनता के बीच मजबूत संबंध बनेंगे। जनसहयोग से पुलिस पर जनता का विश्वास बढ़ता है और वे तनाव-मुक्त होकर अपना काम कर पाते हैं। शक्ति टीम से वार्ड का हर परिवार जुड़ा रहेगा इससे वार्ड का वातावरण शांत और अपराधमुक्त बनाने की दिशा में सभी मिलकर सहयोगी बन सकेंगे।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news