आम जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन
वार्ड वासियों ने फूल माला पहनाकर व पान खिलाकर किया स्वागत
भिलाई : आज के अपने दौरे पर वैशाली नगर विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने वार्ड क्रमांक 12 का भ्रमण करके जनसंपर्क किया जिसके तहत कोहका के कर्मा भवन से अपनी पदयात्रा प्रारंभ करके उन्होंने निकट ही स्थित मां आदिशक्ति के मंदिर के दर्शन कर एवं वैशाली नगर के रण में जीत का आशीर्वाद मांगा।
लोगों ने खुले मन से उनका स्वागत किया और उन्हें अपना समर्थन देने की बात कही , पूरी दौर में व्यापक जन समर्थन मिलने के बाद उन्होंने अपने दौरे का अंत कर्मा भवन कोहका में किया। आज उनके जनसंपर्क कार्यक्रम में उनके साथ बृजमोहन सिंह पुर्व प्रत्याशी, सभापति बंटी गिरिवर साहू, पिंटू चंद्राकर, भानु जंघेल साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।