Wednesday, November 26, 2025

फ्री रिचार्ज का प्रलोभन देकर की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग : न्यूज़ 36 : 10 रुपए का सिम खरीदने पर फ्री रिचार्ज का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लापू सिम के माध्यम से सिम की धोखाधड़ी करता था। पुलिस ने धारा 419, 420 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी शुभम निर्मलकर निवासी पोलसाय पारा दुर्ग को गिरफ्तार किया है।

Oplus_16908288

उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि आरोपी सिम बेचने के दौरान लाइव फोटो व बायोमेट्रिक थंब प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर नया सिम जारी कर धोखाधड़ी करता था। प्रार्थी हिमांशु यादव निवासी ग्राम खम्हरिया थाना उतई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके गांव में शुभम निर्मलकर सिम बेचने आया था। प्रार्थी से आधार कार्ड, लाइव फोटो,बायोमेट्रिक थम लेकर प्रार्थी के नाम पर नया सिम नंबर जारी किया था। उसे कहा गया था कि 10 रुपए की सिम खरीदने पर एक महीने का फ्री रिचार्ज मिलेगा। सिम बेचने वाले व्यक्ति शुभम निर्मलकर के द्वारा प्रार्थी को प्रोसेस पूरा नहीं हुआ है कहकर दोबारा लाइव फोटो ,बायोमेट्रिक थाम लिया। इसके बाद उसके नाम से जारी सिम कार्ड को किसी अन्य व्यक्ति को धोखाधड़ी करते हुए बेच दिया था। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शुभम निर्मलकर को पकड़कर पूछताछ में लिया। आरोपी ने बताया कि वह लापू सिम के माध्यम से अन्य व्यक्तियों को भी नया सिम खरीदने के नाम पर एक महीने का फ्री रिचार्ज का प्रलोभन देता था और धोखाधड़ी करते हुए सिम को अन्य व्यक्तियों को बेचकर कमीशन कमाता था। पुलिस ने काले रंग की बायोमेट्रिक थंब मशीन, आरोपी के दोनों मोबाइल को जब्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभि रक्षा में भेजा गया है।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news