Sunday, August 31, 2025

घर के आंगन में खड़ी वाहनों में अज्ञात आरोपी ने लगाई आग

भिलाई : न्यूज़ 36 : घर के सामने खड़ी वाहनों को अज्ञात आरोपी ने आग लगा दी। देखते ही देखते लगभग 3,00,000 रुपए से अधिक कीमत की गाड़ियां जल गई थी। प्रार्थी की शिकायत पर नंदिनी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 326 (एफ) के तहत अपराध पंजीबद्ध का जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा 200 यूनिट क्वार्टर नंबर 38 डी टाउनशिप नंदिनी नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वर्तमान में वह बेरला ब्लॉक में ग्राम सांकरा मिडिल स्कूल में अध्यापक है। 26 जून की रात को 10:00 बजे खाना खाकर वे सो गए थे। आधी रात को घर में धुआं भरने से उनकी पत्नी उठी। सामने का दरवाजा खोलने गई तो देखा कि दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद थी। तब उनकी पत्नी ने प्रार्थी को उठाई। घर में पूरा धुआं भर गया था। इस पर प्रार्थी ने अपने पड़ोसी गेंद लाल धाकड़े को फोन लगाया। पड़ोसी लोगों ने वेंटीलेशन को तोड़कर पूरे परिवार के लोगों को बाहर निकाला। बाहर निकल कर देखें तो आंगन में रखी स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 07 एम बी 1588 ,टीवीएस स्कूटी क्रमांक सीजी 07 सी वी 0920 और होंडा शाइन क्रमांक सीजी 24- 9809 को अज्ञात आरोपी ने जला दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news