Sunday, December 22, 2024

आबकारी एक्ट के तहत बालोद पुलिस द्वारा एक ही दिन में की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही 34 प्रकरण दर्ज।

आबकारी एक्ट 34(2) के 03 प्रकरण, 34(1) (क) (ख) के 10 प्रकरण, 36 (च) (1) के 16 प्रकरण, व 36(च) के 05 प्रकरण पर की गई कार्यवाही।

अवैध कारोबार, शराब बेचने वाले एवं आम जगह पर शराब पिलाने वाले के विरूद्ध एक्शन मोड पर है बालोद पुलिस, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन तथा समस्त राजपत्रित डिवजन प्रभारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध कारोबार पर लगाम कसने दिनांक 20.12.2023 को जिले के थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बेचने वाले एवं आम जगह पर शराब पिलाने वाले के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत थाना बालोद, थाना सनौद, थाना गुरूर, थाना डौण्डी लोहारा, थाना सुरेगांव, थाना मंगचुवा, थाना गुण्डरदेही, थाना अर्जुन्दा, थाना पुरूर, थाना राजहरा, थाना डौण्डी, चौकी पिनकापार पुलिस द्वारा 34 मामलो में आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।

▪️34(2) आबकारी एक्ट के कुल 3 प्रकरण, 03 आरोपी 95 पौव्वा, 17.190 बल्क लीटर जुमला कीमती 7600रू ।

▪️34(1) (क) (ख) के कुल 10 प्रकरण में 10 आरोपी 181 पौव्वा 38.580 बल्क लीटर जुमला कीमती 14.780रू बिक्री रकम 4070रू. ।

▪️36(च) (1) के कुल 16 प्रकरण, एवं 36 (सी) के 05 प्रकरण में कुल 23 आरोपियों पर कार्यवाही ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news