भिलाई : न्यूज़ 36 : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने अलग-अलग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को वैशाली नगर एवं सुपेला थाना क्षेत्र में हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस के साथ-साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, युवा एवं आम नागरिक भी शामिल हुए।

रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, थाना प्रभारी सुपेला, थाना प्रभारी वैशाली नगर स्टाफ सहित अन्य उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि एक जनवरी से 31 जनवरी तक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

20 स्कूलों के विद्यार्थियों कोदिया प्रशिक्षण
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विगत आठ दिवस के भीतर जिले के 20 विद्यालयों में यातायात नियमों से संबंधित प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 10,000 ‘छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा उपायों, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व, सुरक्षित पैदल यात्रा, साइकिल एवं दोपहिया वाहन चलाते समय सावधानियों तथा ट्रैफिक संकेतो की जानकारी दी गई।
