Sunday, August 31, 2025

सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले दो नाबालिग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : छावनी थाना अंतर्गत रहने वाले किराना दुकानदार के घर से लाखों रुपए के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी करने वाले दो नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों नाबालिक को पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया है आरोपियों के पास से सोने चांदी के जेवरात, 4 मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं। प्रार्थी की बेटी नींद में घर से पीछे का दरवाजा बंद नहीं कर पाई। इस बीच घर में घुसकर चोरों ने सोने का हार, झुमका और 15 हजार रुपए की नकदी समेत 5 मोबइल भी चुरा ले गए थे। शिकायत पर पुलिस ने धारा 305, 331(4) के तहत केस दर्ज किया था।
पुलिस ने बताया कि सडक 05 जोन 01 खुर्सीपार निवासी अजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी सुपेला में किराना दुकान है। 18 जून की रात करीब 11 बजे परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए। रात लगभग एक बजे उसकी बेटी बाथरूम जाने के लिए उठी और पीछे का दरवाजा बंद करना भूल गई। सुबह 4 बजे उसकी पत्नी चंदा देवी उठी तो देखी कि घर के पीछे का दरवाजा खुला था। इस पर प्रार्थी की पत्नी ने उसे जगा दिया। कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी मे रखा एक सोने का हार, एक जोडी सोने का झुमका, एक जोडी चांदी की पायल और 15000 रुपए की नकदी गायब मिली। एक अन्य कमर में चार्जिंग पर लगे 5 मोबाइल भी गायब थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news