दुर्ग : रेत का अवैध परिवहन के मामले में दो हाईवा को जप्त किया गया है। दोनों हाईवों में धमतरी से रेत लाया जा रहा था। हाईवे चालक द्वारा रेत परिवहन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर दोनों वाहनों को पुलगांव पुलिस की अभीरक्षा में रखा गया है ।
अतिरिक्त तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता सोमवार को दान खरीदी केंद्र कोलिहापुरी, चंदखुरी का निरीक्षण करने निकले थे। खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर लौट रहे तहसीलदार की नजर चंदखुरी मार्ग में हाईवे पर पड़ी। हाईवे में रेत भरा हुआ था। तहसीलदार ने उक्त वाहनों को रुकवाया और वहान चालकों से रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा। वाहन चालक रेत परिवहन संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इस पर तहसीलदार ने उक्त वाहनों की जप्ती बनाई और विस्तृत जांच होने तक जप्त वाहनों को पुलगांव पुलिस की अभिरक्षा में रखवा दिया।
आप की राय
[yop_poll id="1"]