Monday, December 23, 2024

दोस्त को मौत के घाट उतारा उसके ही दोस्तो ने

रायपुर: CRIME NEWS : राजधानी में एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते एक युवक की उसके ही अपने दोस्तों ने जान ले ली। हत्या के आरोप में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का नाम राहुल टंडन है उसके दोनों दोस्त आरोपी एक लक्की नेताम और दूसरा आशीष चंदेल ने वारदात को अंजाम दिया है।
राजधानी मे एक तरफ जहां पुलिस विभाग गोलिकांड की गुत्थी सुलझाने में लगा था, तो वहीं दूसरी और राजेंद्र नगर मे एक और हत्या दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया है तीन दोस्तों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही तीसरे दोस्त की हत्या कर दी, घटना शुक्रवार रात की है। आरोपियों ने कैची से युवक को मौत के घाट उतार दिया। राजेंद्र नगर निवासी राहुल टंडन की हत्या के आरोप में लक्की नेताम और आशीष चंदेल को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक और दोनों आरोपी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। मृतक और आरोपियों के बीच किस बात को लेकर विवाद था। वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार अमलीडीह स्थित शराब दुकान के कर्मियों ने तीनों लड़कों को शराब पीते देखा था। शराब पीने के बाद तीनों लड़कों में पुरानी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी दौरान आशीष और लक्की ने जेब से कैंची निकालकर राहुल के पेट में ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया वंहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news