Friday, November 28, 2025

पानी भरे गहरे गड्ढे में डुबने से दो बच्चों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया रिंग रोड जाम

रायपुर : न्यूज 36 : टाटीबंध इलाके के हीरापुर जरवाय रोड पर स्थित एक पानी भरे गहरे गड्ढे में डुबने से दो बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों और मोहल्ले वालों ने बंगाली होटल चौक के पास रिंग रोड को जाम कर दिया है।

मृतक बच्चे दो परिवार के हैं। इनकी उम्र 8-9 वर्ष बताई गई है। बताया गया है कि यहां गड्डा डेढ़ वर्ष से ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया है, न बैरिकेडिंग की गई न ही आसपास लाईट लगाई गई। यह गड्डा एक निजी जमीन पर एक कंपनी ने खोद रखा था। प्रदर्शन कारी अब जमीन मालिक, और कंपनी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। आमानाका पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों से चर्चा कर रही है। वहीं रिंग रोड पर टाटीबंध से भनपुरी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिला प्रशासन और निगम का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news